Wednesday, January 29, 2014

शाहाबाद डेयरी के एफ ब्‍लॉक की झुग्‍गीबस्‍ती में घर-घर जाकर जनसंपर्क

शाहाबाद डेयरी के एफ ब्‍लॉक की झुग्‍गीबस्‍ती में घर-घर जाकर जनसंपर्क

दिल्‍ली, 29 जनवरी। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के पास 6 फरवरी को अपनी मांगे लेकर जाने का समय करीब आने के साथ ही मांगपत्रक अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है और घर-घर जाकर संपर्क करने तथा आन्‍दोलन में शिरकत करने की इच्‍छा प्रकट करने वालों के नाम-पते नोट करने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में आज उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली मज़दूर यूनियन तथा स्‍त्री मज़दूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद डेयरी के एफ ब्‍लॉक की झुग्‍गीबस्‍ती में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और पर्चा-वितरण किया।
इस बस्‍ती की हालत भी अन्‍य झुग्‍गीबस्तियों की तरह ही है, चारों ओर गंदगी फैली रहतीहै, झुग्गियां कच्‍ची हैं, यहां भी रिक्‍शेवाले, ठेलेवाले, दिहाड़ी मज़दूर, कारखाने के मज़दूर, घरों में साफ-सफाई का काम करने वाली स्त्रियां रहती हैं। सुबह कार्यकर्ताओं ने इस झुग्‍गीबस्‍ती के बीचों-बीच जाकर ज़ोरदार नारेबाजी और भाषण देने से आज के अभियान की शुरुआत की। साथियों ने कहा कि हमें केजरीवाल को उनके चुनावपूर्व वायदों को याद दिलाने के लिए और उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का दबाव बनाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। सरकार सिर्फ वायदे कर रही है और समितियां बना रही है, जिससे अन्‍य सरकारों की तरह ही समितियां बनाकर इन मांगों को टाला जा सके। हमें चौकस रहना होगा। इसके बाद उपस्थित लोगों को पर्चें बांटने के साथ ही 6 फरवरी को दिल्‍ली सचिवालय जाने के इच्‍छुक मज़दूरों के नाम-पते दर्ज किए गए। फिर स्‍त्री मज़दूर संगठन और उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली मज़दूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक-एक घर जाकर लोगों को इस पूरे आंदोलन के बारे में बताया और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। बस्‍ती की व्‍यापक मेहनतकश आबादी ने 6 फरवरी को दिल्‍ली सचिवालय पहुंचने का वायदा किया।







No comments:

Post a Comment