27 जनवरी। आज वज़ीरपुर कारखाना मज़दूर यूनियन ने वजीरपुर में दिल्ली-पंजाब
रेल पटरी के किनारे बसी झुग्गी शहीद सुखदेव नगर में मांगपत्रक आंदोलन
चलाया। न तो वज़ीरपुर की २ लाख से ऊपर आबादी के लिए यहाँ शौचालय की व्यवस्था
है और न ही डिस्पेंसरी हैं। रेल की पटरी पर ही यहाँ दुनिया बस्ती है।
दिल्ली के उच्च न्यायलय ने इस झुग्गी पर सरकार द्वारा बुलडोजर चढ़ाये जाने
पर मज़दूरों को कहा कि वो जगह जगह सरकार की उपयोगी ज़मीन हथिया लेते हैं और
उन्हें यहाँ रहने का कोई हक़ नहीं है। जिन्होंने स्वर्ग को बनाया उनकी नरक
सरीखी झुग्गियां भी न्यायालय को गैर कानूनी लगता है। 29 जनवरी को वज़ीरपुर
के मज़दूर अपनी मांगों को लेकर केजरीवाल को अपना मांगपत्रक देंगे और आने
वाली 6 फरवरी को दिल्ली के मज़दूरों की व्यापक लड़ाई में भी कंधे से कन्धा
मिलाकर नारा उठाएंगे।
No comments:
Post a Comment