Tuesday, February 4, 2014

उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली में सड़कों पर उतरे प्रचार-वाहन

दिल्‍ली, 4 फरवरी। उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली मज़दूर यूनियन तथा स्‍त्री मज़दूर संगठन द्वारा चलाए जा रहे मज़दूर मांगपत्रक आंदोलन के तहत आज इस इलाके के समूचे औद्योगिक क्षेत्र में बंदी का आह्वान करते हुए व्‍यापक मज़दूर आबादी से अपनी विभिन्‍न मांगों के समर्थन में आगामी 6 फरवरी को लाखों की संख्‍या में दिल्‍ली सचिवालय पहुंचने का आह्वान किया गया। इसमें मुख्‍यत: समयपुर बादली औद्योगिक क्षेत्र, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, नरेला-भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र आदि शामिल हैं। समयपुर बादली में संजय कालोनी, सूरजपार्क, गड्ढा बस्‍ती तथा राजा विहार में और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्‍न ब्‍लॉकों, शाहपुर गढ़ी आदि क्षेत्रों में प्रचार-वाहन को बैनर, पोस्‍टर, लाल झण्‍डों से सजाकर माइक लगाकर सघन और गहन प्रचार चलाया गया।
इस दौरान जगह-जगह वाहन को रोककर जनसभाएं भी आयोजित की गयीं जिसमें बड़ी संख्‍या में मज़दूर आबादी शामिल हुई तथा आंदोलन के समर्थन में हाथ उठाए और नारे भी लगाए। ठेका प्रथा के खात्‍मे, न्‍यूनतम मज़दूरी लागू करने, सभी श्रम कानूनों केा लागू करने, झुग्‍गीवासियों को पक्‍के मकान देने आदि मांगों के साथ न्‍यूनतम नागरिक सुविधाओं को हासिल करने तथा अपने हकों-अधिकारों के संघर्ष के लिए आक्रोशित मज़दूर आबादी द्वारा समर्थन मिलने से मांगपत्रक आंदोलन व्‍यापक से व्‍यापकतर होता जा रहा है। इसीलिए, 6 फरवरी को बड़ी संख्‍या में मज़़दूर आबादी के दिल्‍ली सचिवालय पहुंचने की उम्‍मीद है।




No comments:

Post a Comment